PSYCHOLOGY IMPORTANT QUESTIONS
1 साइकोलॉजी शब्द जिन दो शब्दों से मिलकर बना है, वह है-
Psyche + Logos
2 Psychology शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया – रुडोल्फ गॉलकाय द्वारा
1590 में
3 Psychology की प्रथम पुस्तक Psychologia लिखी – रुडोल्फ गॉलकाय ने
4 Psychology शब्द की उत्पत्ति हुई है – Psyche+Logos यूनानी भाषा के दो शब्दों से
5 विश्व की प्रथम Psychology Lab – 1879 में विलियम वुंट द्वारा जर्मनी में स्थापित
6 विश्व का प्रथम बुद्धि परीक्षण – 1905 में बिने व साइमन द्वारा
7 शिक्षा को सर्वांगीण विकास का साधन माना है-
महात्मा गाँधी ने
8 वर्तमान में मनोविज्ञान को माना जाता है-
व्यवहार का विज्ञान
9 मनोविश्लेषणवाद के प्रवर्तक कौन थे?
फ्रायड
10 मानसिक परिक्षण की विधि विकसित करने वाले विद्वान कौन थे?
बिने
11 मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान नही है-
शिक्षा के सैद्धान्तिक पक्ष पर बल
12 "आधुनिक मनोविज्ञान का सम्बंध व्यवहार की वैज्ञानिक खोज से है।" यह परिभाषा किसकी है?
मन की
13 मनोविज्ञान के अंग्रेजी पर्याय 'साइकोलॉजी' शब्द की व्युत्पत्ति हुई-
-ग्रीक भाषा से
14 शिक्षा मनोविज्ञान की विषय-सामग्री सम्बन्धित है-
सीखना
15 मनोविज्ञान को 'विशुद्ध विज्ञान' माना है-
जेम्स ड्रेवर ने
16 "मनोविज्ञान मन का वैज्ञानिक अध्ययन है।" कथन किसका है?
वेलेन्टाइन
17 मनोविज्ञान है-
विधायक विज्ञान
18 मनोविज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है-
मानव, जीव-जन्तुओं तथा संसार के अन्य सभी प्राणियों का अध्ययन
19 व्यवहारवाद का जन्मदाता किसे माना जाता है?
वाटसन
20 शिक्षा में मनोवैज्ञानिक आंदोलन का सूत्र पात किसने किया?
रूसो ने
21 "शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापकों की तैयारी की आधार शिला है।" यह कथन किसका है?
स्किनर
22 कोलसनिक शिक्षा मनोविज्ञान का आरम्भ किससे मानते है?
प्लेटो से
23 मूल-प्रवृत्तियाँ सम्पूर्ण मानव-व्यवहार की चालक है। किसने कहा?
मैक्डूगल
24 शिक्षा मनोविज्ञान ने स्पष्ट व निश्चित स्वरुप कब धारण किया?
अमरीकी मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक, जुड, स्टेनले हाल, टरमन आदिके प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान ने 1920 ई. में स्पष्ट व निश्चित स्वरूप धारण किया।
25 मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है-
बाल-केंद्रित, मूल्यांकन और पाठ्यक्रम
26 शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन किया जाता है-
मूल प्रवृत्तियों, अनुशासन और अधिगम
27. शिक्षण का मुख्य केंद्र होता है?
बालक
28 "मनोविज्ञान, शिक्षक को अनेक धारणाएँ और सिद्धान्त प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है।" यह किसने कहा?
कुप्पूस्वामी ने
29 शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति है-
वैज्ञानिक
30 शिक्षा में बालक का सम्बन्ध किससे होता है?
शिक्षक, विषय-वस्तु और समाज से
31 शिक्षक मनोविज्ञान का उपयोग किसके लिए करता है?
स्वयं, बालक और अनुशासन के लिए
32 मूल्यांकन किसके लिए आवश्यक है?
छात्र और शिक्षक के लिए
33 शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए, ताकि-
इससे वह अपने शिक्षण को प्रभावी बना सकता है।
34 शिक्षा मनोविज्ञान आवश्यक है-
शिक्षक, छात्र और अभिभावक
35 अध्यापक वही सफल है जो-
बालकों की रुचि को जानता हो
36 कक्षा से पलायन करने वाले बालकों के प्रति आपका व्यवहार होगा-
निदानात्मक
37 "शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन एवं व्याख्या करती है।" यह कथन है-
क्रो व क्रो का
38 शिक्षा मनोविज्ञान एक शिक्षक के लिए मूल्यवान है। उसका सबसे महत्त्वपूर्ण कारण है-
उसे विद्यार्थी के बारे में ज्ञान मिलता है।
39 "मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।" यह कथन है-
स्किनर
40 वैयक्तिक भाषात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएँ –
बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण – बिने & थियोडर साइमन (1905,1908,1911)
स्टेनफोर्ड-बिने स्केल – स्टेनफोर्ड वि.वि. में बिने द्वारा (1916,1937,1960)
बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण – बिने & थियोडर साइमन (1905,1908,1911)
स्टेनफोर्ड-बिने स्केल – स्टेनफोर्ड वि.वि. में बिने द्वारा (1916,1937,1960)
41 वैयक्तिक क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएँ –
पोर्टियस भूल-भूलैया परीक्षण – एस. डी. पोर्टियस (1924)
वैश्लर-वैल्यूब बुद्धि परीक्षण – डी. वैश्लवर (1944,1955)
42 सामूहिक भाषात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएँ –
आर्मी अल्फ़ा परीक्षण – आर्थर एस. ओटिस (1917)
सेना सामान्य वर्गीकरण (A.G.C.T.) – (1945)
43 सामूहिक क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण/परीक्षाएँ –
आर्मी बीटा परीक्षण – आर्थर एस. ओटिस (1919)
शिकागो क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण – 6 वर्ष से वयस्कों की बुद्धि का मापन
44 ‘हिन्दुस्तानी क्रिया परीक्षण’ – (1922) सी. एच. राईस
45 सिडनी प्रेसी ने शिक्षण मशीन का आविष्कार किया –
1926 में
46 अनुदेशन का
तात्पर्य होता है – सूचनाएं प्रदान करना
47 शिक्षा के
क्षेत्र में अभिक्रमित अध्ययन का उपहार है – अनुदेशन तकनीकी
48 अभिक्रमित अध्ययन
के प्रतिपादक हैं – स्किनर , 1956 में
49 अभिक्रमित अध्ययन
किस किस अधिगम सिद्धांत पर विकसित हुआ – क्रिया प्रसुत अनुबंधन सिद्धांत
50 अभिक्रमित
अनुदेशन का कौन सा अनिवार्य सिद्धांत है – स्वगति का सिद्धांत
51 SIET – STATE
INSTITUTE OF EDUCATIONAL TECHNOLOGY
52 NUPEA – NATIONAL
UNIVERSITY OF EDUCATIONAL PLANING AND ADMINISTRATION
53 DIET – DISTRICT
INSTITUTE OF EDUCATIONAL TECHNOLOGY
54 NCERT (NATIONAL
COUNCIL OF EDUCATIONAL RESEARCH AND TRANING स्थापना 1961 ) के अंतर्गत एक शिक्षा
तकनीकी केंद्र की स्थापना की गई है जिसे वर्तमान समय में कहा जाता है – CENTRAL INSTITUTE OF EDUCATIONAL TECHNOLOGY
(CIET)
55 शिक्षण प्रशिक्षण
संस्थानों को मान्यता कौन देता है -
NCTE ( NATIONAL COUNCIL FOR TEACHER
EDUCATION)
स्थापना 1973,
मुख्यालय -
न्यू देल्ही,
CHAIRPERSON – श्रीमती अनीता करवाल
56 भारत में स्कूली
शिक्षा में दूरदर्शन कार्यक्रम का प्रारम्भ कब किया गया – 1961
57 भारतीय राष्ट्रीय
सैटलाइट (INSAT) की स्थापना कब की गई – 1982
58 एडूसेट (EDUSAT) सैटलाइट कब छोड़ा गया – 20 सितम्बर 2004
59 EDUSAT किस किस
विभाग का संयुक्त कार्यक्रम है – NCERT,IGNOU,ISRO
60 केन्द्रीय शिक्षा
सलाहकार बोर्ड(CABE) की स्थापना कब की गई- 1921
Comments
Post a Comment